छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
ब्लॉक कांग्रेस ने ईडी और भाजपा का किया पुतला दहन, कांग्रेस पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश का पार्टी ने लगाया आरोप

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल के द्वारा आज पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार भाजपा और ईडी के द्वारा कांग्रेस के नेताओं को डराने धमकाने और छापे के विरोध में भाजपा और ईडी का पुतला दहन किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा ईडी का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश किया जा रहा है, जिस प्रकार ,ई डी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाकर उसे मुख्यमंत्री एवं उसके परिवार का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी ब्लॉकों में भाजपा का पुतला दहन किया गया।भाजपा के इस कृत्य का घोर विरोध करते हुए पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया गया। इस दौरान तमाम कांग्रेस सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहें।