StateNewsछत्तीसगढ़

बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट के बिक रहा ‘Bliss Blue’ पानी: सरकारी दफ्तरों तक सप्लाई, फूड सेफ्टी विभाग पर उठे सवाल

मुंगेली। मुंगेली में बिक रही ‘Bliss Blue’ ब्रांड की 250 मिलीलीटर पैक्ड पानी की बोतल अब विवादों में है। यह बोतल बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट के खुलेआम बाजार में बेची जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पानी की सप्लाई सरकारी दफ्तरों में भी की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी के साथ-साथ प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

उपभोक्ताओं का कहना है कि पेयजल जैसी संवेदनशील वस्तु पर उत्पादन और समाप्ति तिथि का उल्लेख न होना फूड सेफ्टी एक्ट का सीधा उल्लंघन है। इसके बावजूद ‘Bliss Blue’ बोतल बाजारों, दुकानों और दफ्तरों में उपयोग हो रही है। लोगों का कहना है कि यह मामला केवल लापरवाही का नहीं बल्कि संभवतः किसी सिस्टमेटिक मिलीभगत का परिणाम है। अब यह जांच का विषय बन गया है कि यह पानी कहां तैयार हो रहा है, निर्माता कौन है और यह उत्पाद बिना मान्यता के बाजार में कैसे पहुंचा।

सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा — “जब बिना डेट वाली बोतल सरकारी टेबल तक पहुंच सकती है, तो आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा कौन करेगा?” अपर कलेक्टर ने बताया कि “मामले की जानकारी मिलने पर फूड एंड सेफ्टी विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button