डिटॉल साबुन से निकली ब्लेड, 10 साल के बच्चे का गाल कटा; पिता ने उपभोक्ता फोरम में की शिकायत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के आनंद नगर बहोड़ापुर क्षेत्र में डिटॉल साबुन से ब्लेड निकलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 10 वर्षीय अंश सिंह तोमर नहाते समय जब साबुन चेहरे पर रगड़ रहा था, तभी उसे कुछ चुभने का अहसास हुआ।
कुछ ही पल में उसके गाल से खून बहने लगा। घबराया बच्चा तुरंत परिजनों को बुलाया। उसके पिता अंगद सिंह तोमर जब बाथरूम पहुंचे, तो उन्होंने साबुन में ब्लेड फंसी देखी। उन्होंने यह मामला मंगलवार को उपभोक्ता फोरम में दर्ज कराया है। परिवार ने बताया कि उन्होंने 21 मई को पास के मोहित किराना स्टोर से 10-10 रुपए वाले 10 साबुन खरीदे थे। घटना के बाद अंगद सिंह स्टोर पर शिकायत करने पहुंचे।
दुकानदार मोहित को भी विश्वास नहीं हुआ और उसने साबुन बदलकर नया साबुन दे दिया। लेकिन जब उस नए साबुन को भी खोला गया, तो उसमें भी ब्लेड निकली। अंगद सिंह ने बताया कि इस लापरवाही से उनके बेटे की जान भी जा सकती थी। उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन 1915 पर शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि अगर उपभोक्ता फोरम इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो वे कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।