अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिगड़ती जा रही ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसका दंश आम नागरिकों को झेलना पड़ रहा है । कार्यकर्ताओं का मानना है कि ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट चालानी कार्यवाही में व्यस्त है और चोर चोरी करने में मस्त हैं ।
Punjab सरकार का एक और तोहफा, 35000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी अब पक्की
मंत्रियों विधायकों वाला वीआईपी जिला होने के बाद भी कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है । इस कारण एक गुल्लक में शहर वासियों से चिल्हर इकट्ठा कर पुलिस डिपार्टमेंट को सौपने की तैयारी भी थी। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एएसपी संजय ध्रुव को शिकायती ज्ञापन सौंप कर पुलिसिंग दुरुस्त करने की मांग की ।