रायपुर। छत्तीसगढ़ महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े 6000 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है…यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हुई…जिसे ईडी के अनुरोध पर जारी किया गया था…. इस मामले में ईडी, विदेश मंत्रालय , और गृह मंत्रालय ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है…. गिरफ्तारी को लेकर वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत का बयान सामने आया है…उन्होंने कहा कि…चाहे सौरभ चंद्राकर हो या…अन्य कोई भी….छत्तीसगढ़ की पुलिस सक्रियता से काम कर रही है…सट्टा एप से जुड़े लोगों के खिलाफ बीजेपी सरकार कार्रवाई करेंगी…वही दीपक बैज ने कहा कि…महादेव एप के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई कांग्रेस की सरकार में हुई है…
सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर बीजेपी का बयान, कहा-सट्टा एप से जुड़े लोगों के खिलाफ बीजेपी करेंगी कार्रवाई’
