देश - विदेश
बीजेपी के राज्यसभा सांसद को मिली धमकी, कन्हैया लाल के परिवार को आर्थिक मदद की पेशकश की थी

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल के परिवार को आर्थिक मदद की पेशकश करने पर बीजेपी सांसद को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है.
किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत और राज्य के गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. मीणा ने बयान जारी कर कहा, कादिर अली समेत कुछ जिहादियों को कन्हैया लाल के परिवार की मदद करने पसंद नहीं आया. कादिर अली ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में मैंने सीएम और गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.