7 मासूमों के मौत का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार, पुलिस ने कांकेर से पकड़ा

कांकेर। 7 बच्चो की मौत का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार कर लिया गया है. कांकेर से ही आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी चालक का नाम दीपक साहू है. आरोपी ग्राम मारो नांदघाट जिला बेमेतरा का निवासी है. सीमेंट खाली कर वापस लौट रहा था. उसी दौरान स्कूली बच्चों की ऑटो को जोरदार टक्कर मारी थी. हादसे के बाद से फरार था।
जिले के भानुप्रतापपुर में ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। वही जबकि ऑटो चालक और एक बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसा भानुप्रतापपुर कांकेर के बीच कोरर के पास का था।
जानिए कैसे हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही 7 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में ऑटो ड्राइवर और एक मासूम गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।