छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

लुंड्रा विधानसभा से प्रबोध मिंज को टिकट, प्रत्याशी ने बीजेपी का किया धन्यवाद 

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। भाजपा की सेंट्रल स्क्रीनिंग कमेटी ने छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा करने के साथ ही सरगुजा संभाग के 5 सीटों में घोषणा कर दी है, वही सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा से प्रबोध मिंज को टिकट दिया है. इधर लुंड्रा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने कहा कि सबसे पहले पार्टी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे इस लायक समझा है और आने वाले समय मे विधानसभा के स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार किया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को जाकर जनता के बीच बताया जाएगा. 

लुंड्रा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने जीत का दावा भी किया है. गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज इसके पूर्व सरपंच से अपनी जीत की दावेदारी करते हुए जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य के बाद अंबिकापुर नगर निगम से 2 बार महापौर के तौर पर कार्यकाल पूरा किया था। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य भी रह चुके. ऐसे में इनकी राजनीतिक जमीन भी मजबूत मानी जा रही है तो अब देखना होगा कि आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में लुंड्रा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी जीत में तब्दील कर पाते हैं या नहीं।

Related Articles

Back to top button