Chhattisgarh

बागियों पर बीजेपी की कार्रवाई जारी, भाजपा नेता पत्नी सहित 6 साल के लिए निष्कासित

कोरबा। पंचायत चुनाव में बागी बनकर  पार्टी का नुकसान करने वाले नेताओं पर बीजेपी की कार्रवाई जारी है। बीजेपी के पदाधिकारियों ने इसी कडी में कोरबा में जनपद पंचायत चुनाव के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी पत्नियों को बागी होकर चुनाव लड़वाने वाले भाजपा के दो नेताओं और उनकी पत्नियों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर की गई है।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता कृष्णा राजपूत ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होने के बावजूद अपनी पत्नी को कोरबा जनपद उपाध्यक्ष का चुनाव लड़वाया। इसी तरह अरविंद भगत ने भी अधिकृत प्रत्याशी होने के बावजूद अपनी पत्नी को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़वाया। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कृष्णा राजपूत, उनकी पत्नी चंद्रकाता राजपूत, अरविंद भगत और उनकी पत्नी मोनिका भगत को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button