
आनन्द मिश्रा@बलरामपुर। जिले के ब्लॉक एव नगर पंचायत वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन में आज पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकेश साहू एवं वाड्रफनगर भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश जयसवाल एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा बेरोजगारी भत्ता को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं। छत्तीसगढ़ शासन के भूपेश सरकार के द्वारा चुनाव से पहले बेरोजगारों को 25 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, परंतु साढे 3 साल हो गए. अभी तक बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने से बेरोजगारों में भारी नाराजगी व्याप्त है. भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शकुंतला सिंह पोर्ते महिला कार्यकर्ता एवं पुरुष कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल पुलिस विभाग मौके पर मौजूद है.