अमेठी में पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीते गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। यहां एक शिक्षक, उसकी पत्नी और उसके दो छोटे बच्चों यानी पूरे परिवार की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। अब खबर आई है कि अमेठी में परिवार की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी चन्दन वर्मा गिरफ्तार हो गया है। यूपी एसटीएफ की टीम ने आरोपी को दबोचा है।
ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने घेराबंदी करने के बाद अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चन्दन वर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के लोग आसपास के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर तैनात थे। 4 जिलों के सहयोग के बाद आरोपी चन्दन वर्मा को लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ देर रात तक आरोपी को वापस अमेठी लेकर आ सकती है।