छत्तीसगढ़बेमेतरा

जिला अस्पताल में लाठी चार्ज से घायल भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं का चल रहा इलाज

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। 15 मार्च को प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर आवास मोर अधिकार को लेकर विधानसभा घेराव का आह्वान किया गया था। जिसमें जिले के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा के नेतृत्व में भी विधानसभा घेराव के लिए टीम गए हुई थी। वहां हुए लाठीचार्ज से युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें से ग्राम पंचायत नरी के युवा सरपंच व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य केशव साहू जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं, वही स्वयं जिलाध्यक्ष को भी गंभीर चोट लगा है। वह भी अपना इलाज जिला अस्पताल में करा रहे हैं। 

युवा मोर्चा का आरोप है कि गरीबों का हक मांगने गए भाजपा नेताओं पर इस प्रकार से लाठी चार्ज करना निश्चित ही सरकार अपनी असफलता को छुपाने का प्रयास कर रही है और बर्बरता पूर्ण कार्य की है इसका वह खुलकर विरोध करते हैं

Related Articles

Back to top button