ChhattisgarhStateNews

वक्फ संशोधन बिल का प्रचार प्रसार करेगी बीजेपी, 1 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री लेंगे बैठक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में जनजागरण अभियान चलाने का फैसला किया है। इस अभियान की तैयारी के लिए सभी राज्यों में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ में यह कार्यशाला 1 मई को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। पहले यह कार्यशाला 25 अप्रैल को रखी गई थी, लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। इस कार्यशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पहले इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, जो इस अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी हैं, के आने की संभावना थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, विधायक, सांसद, और प्रदेश के अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button