छत्तीसगढ़धमतरी

भाजपा कमल निशान और पीएम के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव, भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर रमन सिंह ने कहा-भूपेश सरकार का भ्रम और घमंड तोड़ देंगे

संदेश गुप्ता@धमतरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा कमल निशान और मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। इसका मतलब साफ है कि पिछले 3 चुनावो में जिस तरह रमन सिंह सीएम का चेहरा बना कर पेश किए गए थे। इस बार वैसा नहीं होगा, बल्कि भाजपा बिना सीएम फेस के ही मैदान में उतरेगी। धमतरी के अल्प प्रवास पर आए रमन सिंह से जब उनकी सीएम पद पर दावेदारी पर सीधा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगला सीएम भाजपा नेतृत्व और विधायक दल ही तय करेंगे। इनके अलावा अगर कोई खुद सीएम बनने की सोच भी रहा है तो वो उसकी गलती है। इस बयान से रमन सिंह ने उन भाजपा नेताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है जो अगली बार के लिए खुद को दावेदार मान कर चल रहे हैं…

भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर रमन सिंह ने कहा कि, जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त है, ये चुनाव के नतीजे भूपेश सरकार का भ्रम और घमंड तोड़ देंगे। किसानों को धान का 28 सौ समर्थन मूल्य के सवाल पर रमन बोले कि, अभी भी सारा पैसा केंद्र की भाजपा सरकार ही दे रही है, प्रदेश में सरकार ने पर और भी बेहतर नीति बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button