ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास ने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को देश के प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे और 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर मंडल में रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। साथ ही पूरे देशभर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल उत्सव नहीं बल्कि समाज की सेवा का संकल्प है। इस दौरान हर स्थानीय निकाय क्षेत्र में नमो पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा सात दिनों तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न संस्थाओं की मदद ली जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।

राधा मोहन दास ने बताया कि 17 सितंबर को सभी जिलों में संगोष्ठियों का आयोजन होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शैक्षणिक संस्थानों में भी प्रधानमंत्री की जीवनी पर विशेष कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

देशभर में कुल 1,033 स्थानों पर नागरिक संगोष्ठियाँ होंगी, जहाँ दीनदयाल उपाध्याय की सोच और विचारधारा को जनता के बीच ले जाया जाएगा। इस सेवा पखवाड़ा के जरिए भाजपा का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग तक सेवा और सहयोग की भावना पहुँचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को जनकल्याण के कार्यों के रूप में यादगार बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button