बीजेपी करेगी रन फॉर यूनिटी का आयोजन, मंत्री–विधायक कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला इकाई और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से कल, 31 अक्टूबर को देश के लौहपुरुष और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य एकता मार्च (Run for Unity) का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे शास्त्री चौक से होगी। यहां उपस्थित कार्यकर्ता और आमजन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता मार्च की शुरुआत करेंगे। मार्च शारदा चौक तक जाएगा, जहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर इसका समापन होगा।
भाजपा नेताओं के अनुसार, यह मार्च केवल श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को सरदार पटेल के योगदान और उनके द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रेरणा देने का अवसर है। कार्यक्रम में विधायकगण, भाजपा प्रदेश और जिला पदाधिकारी, भाजयुमो के कार्यकर्ता, व्यापारी, छात्र और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि मार्च के दौरान शहर में देशभक्ति गीत, झंडे और बैनरों के माध्यम से सरदार पटेल के एकता संदेश को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। वहीं युवा मोर्चा के सदस्य ‘एक भारत, एक संकल्प, एक लक्ष्य – एकता’ के नारे के साथ दौड़ में शामिल होंगे।
पार्टी ने शहरवासियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता दिवस को यादगार बनाने की अपील की है।
 
				




