Chhattisgarh
पाली हत्याकांड पर बीजेपी का एक्शन; गिरफ्तार हुए आरोपी, मंडल अध्यक्ष को निष्काषित

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली में हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पर बीजेपी ने तुरंत एक्शन लिया है। पार्टी ने पाली मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह को प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया है।
बीती रात खदान में वर्चस्व की लड़ाई में एक ट्रांसपोर्टर की जान चली गई थी, जिसके बाद पार्टी ने यह कदम उठाया। इसके अलावा, मंडल महामंत्री विवेक कौशल को भी पार्टी से हटा दिया गया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने किरण देव सिंह की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की है।
पढ़े आदेश की कॉपी
