पाकिस्तान का सपोर्ट करने पर कांग्रेस नेता को बीजेपी ने घेरा, विवाद बढ़ा तो सोशल मीडिया में माफी मांगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता यूडी मिंज एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों में आ गए हैं। यह पोस्ट उनके अकाउंट से वायरल हुई, जिसमें लिखा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो भारत की हार तय है। इसमें यह भी कहा गया कि जो लोग युद्ध चाहते हैं, उन्हें अग्निवीर बनाकर बॉर्डर पर भेज देना चाहिए।
इस पोस्ट में बेरोज़गारी, महंगाई और युद्ध के नुकसान की बातें भी की गई थीं। मिंज के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोग नाराज़ हो गए। उन्हें गद्दार कहा गया और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। बवाल बढ़ने पर यूडी मिंज ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं की और लोग इस पर ध्यान न दें। उन्होंने माफ़ी मांगते हुए एक नया पोस्ट भी किया।
हालांकि, बीजेपी नेताओं ने मिंज की आलोचना की। बीजेपी के नेता गौरीशंकर श्रीवास और छत्तीसगढ़ बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट से भी मिंज की निंदा की गई। आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को घेरा। मीडिया से बात करते हुए मिंज ने कहा कि वह पोस्ट उन्होंने नहीं की और अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल बाहर हैं और लौटने पर मामले की जांच करेंगे। आपको बता दे, कि यूडी मिंज जशपुर जिले से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वे भूपेश बघेल सरकार में कुनकुरी से विधायक और संसदीय सचिव रह चुके हैं।