सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और सत्ता दल आमने-सामने…. BJP ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन… मांग पूरी नहीं होने पर…..

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जे को लेकर जहां प्रशासन और सत्ता दल आमने-सामने हैं। तो वहीं अब भाजपा ने भी इस मामले में जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कार्यवाही की मांग करते हुए सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

 भाजपा का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव 2008 में अंबिकापुर विधानसभा के विधायक थे, जो अब छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उस दौरान कांग्रेस वोट बैंक बढ़ाने के लिए बाहर से आए हुए लोगों को महामाया पहाड़ में बसाया और उनके वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड और गरीबी रेखा के जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड भी बनवाए गए। वही यह मामला प्रशासन के द्वारा गठित की गई। और टीम के जांच में पाई गई है। महामाया पहाड़ में बसाने वाले लोगों के जो नाम सामने आ रहे हैं वह स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के बेहद करीबी हैं। इस मामले में जो नाम जांच में सामने आए हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग सरगुजा कलेक्टर से भाजपा ने की है। मांग पूरी नहीं होने पर सांकेतिक रूप से भाजपा आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button