साय सरकार की संवेदनशील पहल: मात्र 24 घंटे में मिला आयुष्मान कार्ड

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासन और जनकल्याण के लिए चलाई जा रही अभिनव पहल “सुशासन तिहार” आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत जंघोरा निवासी मनोहर सिंह पटेल को मात्र 24 घंटे के भीतर आयुष्मान कार्ड प्रदान कर सरकार ने संवेदनशील प्रशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मनोहर सिंह पटेल ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था, परंतु तकनीकी कारणों से कार्ड नहीं बन पा रहा था। सुशासन तिहार के दौरान जब यह मामला संज्ञान में आया, तो कलेक्टर विनय लंगेह के मार्गदर्शन में महज एक दिन के भीतर समाधान कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिथौरा ने 15 अप्रैल को सूचना दी कि कार्ड तैयार है, और अगले ही दिन मनोहर सिंह पटेल को वह कार्ड हाथों में सौंप दिया गया।
इस त्वरित कार्यवाही से खुश होकर मनोहर सिंह ने मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “इस संवेदनशील पहल से मुझे और मेरे परिवार को बड़ी राहत मिली है। अब हम बेहतर इलाज के लिए इस कार्ड का उपयोग कर पाएंगे।”
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है, जिसमें सर्जरी, जांच, दवा, भर्ती व फॉलोअप जैसी सेवाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जनता से सीधे जुड़ी समस्याओं का तत्परता से समाधान कर रहा है। सुशासन तिहार आम लोगों तक शासन की पहुंच और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त पहल बनकर उभर रही है।