देश - विदेश

Corona News Update: बीते 24 घंटे में 41,831 नए केस, सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी, 39 हजार से अधिक लोग हुए ठीक, 541 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। (Corona News Update) देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।

इस बीच देश में शनिवार को 60 लाख 15 हजार 842 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 46 करोड़ 75 लाख 34 हजार 311 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

(Corona News Update) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 41,831 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 258 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,20,521 हो गयी है।

Young man put to death: नक्सलियों ने फिर किया एक युवक की बेरहमी से हत्या, सालभर में 5 लोगों को उतार चुके हैं मौत के घाट, शहीदी सप्ताह के बीच माओवादियों की कायराना करतूत

(Corona News Update) सक्रिय मामले 2032 बढ़कर चार लाख 10 हजार 952 हो गये हैं। इसी अवधि में 541 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 24 हजार 351 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर बघकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है

Related Articles

Back to top button