
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शपथ सत्र का आगाज हो चुका है। आज सत्र के पहले दिन सभी विजयी विधायक शपथ पूरा हो चुका है। अब डॉ रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने प्रस्तावों को पटल पर रखने को कहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में रमन सिंह का नाम प्रस्तावित किया। दूसरा प्रस्ताव नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, तीसरा प्रस्ताव बृजमोहन अग्रवाल, चौथा प्रस्ताव अजय चंद्राकर और पांचवां प्रस्ताव केदार कश्यप ने सदन में प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ। फिर रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
बता दें कि आज से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र की कार्रवाई तीन दिनों तक चलेगी। सबसे पहले आज राज्यपाल का होगा अभिभाषण होगा। जिसके बाद 90 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा। सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट भी इस सत्र में लाया जाना प्रस्तावित है। यह अनुपूरक बजट अब तक के सबसे सबसे बड़े अनुपूरक बजट में से एक होगा जिसके करीब 11 हजार करोड़ रुपये के होने का अनुमान है।
सुरक्षा में 1 हजार जवानों की तैनाती
दरअसल दिल्ली स्थित संसद की सुरक्षा के बाद रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रायपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी समेत आईजी इंटेलिजेंस आनंद छाबड़ा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की है। इस बैठक में एसएसपी, एएसपी, सीएसपी समेत सभी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधानसभा में तीन लेयर सुरक्षा के दौरान 1 हजार पुलिस के अधिकारी और जवानों की तैनाती की जाएगी।