कबीर धाम(कवर्धा)

BJP प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा और अन्य साथी जेल से रिहा, 11 दिन बाद आए बाहर, कहा- झूठा आरोप लगाते हुए सरकार ने मनोबल तोड़ने की कोशिश, एट्रोसिटी एक्ट के तहत थे बंद

कवर्धा। एट्रोसिटी एक्ट के तहत जेल में बंद भाजपा (BJP) प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा और उनके अन्य साथियों को जमानत मिल चुकी है. जेल से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने कवर्धा के मां दंतेश्वरी और खेड़ापति मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया.

उन्होंने अपने ऊप लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि सरकार उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मैं जिला पंचायत सदस्य हूं, लोगों के राशन कार्ड बनवाने को लेकर कार्यालय जाता हूं तो मेरे ऊपर झूठा एफआईआर दर्ज कराया जाता है. मुझे गिरफ्तार किया जाता है. पुलिस मुझे खुद से गिरफ्तार नहीं कर रही थी. मैं खुद जाकर सरेंडर किया हूं

Raipur: मुख्यमंत्री ने पद्मश्री मदन सिंह चौहान को उनके निवास पहुंचकर दी बधाई, अलंकरण समारोह का अनुभव किया साझा

गौरतलब है कि (BJP) विजय शर्मा और उनके अन्य साथी 22 अक्टूबर को कोर्ट जाकर सरेंडर किया था. तब से अब तक वह कवर्धा जेल में बंद थे. कवर्धा में हुए झंडा विवाद मामले में उनको पहले जमानत मिल चुकी थी, लेकिन उन पर एट्रोसिटी एक्ट लगाया था. जिससे उन्हें 11 दिन जेल में बीताने पड़े.

Raipur: नवा छत्तीसगढ़ के 36 माह, विकास की डगर वनांचल के अंतिम छोर तक. रानी अटारी से पसान-पिपरिया सड़क बनने से अंतर्जिला आवागमन हुआ आसान, 10 बसाहटों के 5 हजार से अधिक लोग हो रहें लाभान्वित

ये है खाद्य विभाग का मामला

खाद्य अधिकारी द्वारा कोतवाली थाना में जो मामला दर्ज कराया गया वह घटना बीते माह 20 और 21 सितंबर की है। (BJP) भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी कुछ लोगों के साथ खाद्य अधिकारी के चैम्बर में पहुंचे। वहां पर उन्होंने अधिकारी से राशन नहीं बनाए जाने सहित राशन कार्ड को लेकर समस्याएं सामने आ रही है उस पर चर्चा किए। कुछ देर चर्चा करने के बाद अधिकारी वहां से चले गए। इस पर

Related Articles

Back to top button