रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार को नव नियुक्त प्रदेश मीडिया संयोजक और प्रवक्ताओं ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नए दायित्व संभालने वाले प्रवक्ताओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम के बाद सभी प्रवक्ता और पदाधिकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास पर मिलने पहुंचे। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवक्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए मीडिया प्रबंधन और जनसंपर्क की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रवक्ता संगठन की नीतियों और योजनाओं को जनता तक स्पष्ट और प्रभावी तरीके से पहुंचाने में सेतु का काम करते हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री ने मीडिया टीम को टिप्स देते हुए कहा कि संवाद में संयम, तथ्यों की मजबूती और सरल भाषा का उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया टीम की जिम्मेदारी अहम होगी।
इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी और मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय भी मौजूद रहे। वहीं, नव नियुक्त प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही और प्रवक्ता शिवनारायण पाण्डेय, नलिनीश ठोकने, डॉ. विजय शंकर मिश्रा, देवलाल ठाकुर, प्रमोद कुमार शर्मा, टेकेश्वर जैन, डॉ. किरण बघेल, वेदराम जांगड़े, शताब्दी पाण्डेय, केएस चौहान और उज्जवल दीपक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ जनता के बीच विश्वास कायम करना ही मीडिया टीम का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए।