Gariyaband: जर्जर स्कूल भवन, खतरे में बच्चों की जान, आखिर कब सुनेगा प्रशासन?

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत भरुवामुड़ा के आश्रित ग्राम हीराबतर में स्थित शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में छत में दरारे पड़ गई है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता रहता है। जिसकी शिकायत कई बार शिक्षा विभाग और प्रशासन से की गई है। इसके बावजूद प्रशासन और शिक्षा विभाग शिकायतों की अनदेखी कर रहे हैं।
(Gariyaband) इस कारण पढ़ाई तो प्रभावित होती ही है। साथ ही मासूम बच्चों पर खतरा मंडराता रहता है. प्रशासन इस खतरे से अनभिज्ञ है। (Gariyaband) ग्राम पंचायत भरवामुड़ा के हीराबतर में स्थित शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय के तीन कमरे में कक्षा 1 से 5 वीं तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित है,
वर्षों पुराने माध्यमिक शाला भवन की छत व दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं और बरसात में पानी टपकता है। पानी गिरने से शिक्षण कार्य भी प्रभावित होता हैं. लॉकडाउन से पहले बरसात के दिनों में स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या घट जाती थी। इस पुराने भवन के गिरने का भी खतरा बना रहता है।
बालक माध्यमिक विद्यालय की हालत को देखते हुए भी शिक्षा विभाग एवं प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही उन्हें मासूम बच्चों की चिंता है। बरसात के मौसम में कक्षाओं के भीतर पानी भर जाता है।