Uncategorized

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव:बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, छत्तीसगढ़ के एक नेताओं का नाम नहीं, वही कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को बनाया स्टार प्रचारक

रायपुर। त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की हैं। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी ने 40 नाम शामिल किए हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया हैं। तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह को भी लिस्ट से नदारद कर दिया गया हैं। वही दुसरी ओर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल किया गया है। जो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि है। जिस पर विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा था कि कहा – बीजेपी के पास नेताओं की एक सूची है, महत्वपूर्ण ये हैं कि प्रचार अभियान को कैसे गति दे सकते हैं और ऐसे नेताओं की जरूरत है।

बीजेपी की लिस्ट में शामिल नाम

इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, लॉकेट चटर्जी, मिथुन चक्रवर्ती का नाम स्टार प्रचारको में शामिल है. लकिन छत्तीसगढ़ से एक भी नेता का उस लिस्ट में नाम नहीं है।

Related Articles

Back to top button