विजय मर्चेंट ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ की नॉकआउट में एंट्री, अंशुमन के शतक से राजस्थान के खिलाफ मैच ड्रॉ

रायपुर। बीसीसीआई की ओर से आयोजित मेंस अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में खेले गए ग्रुप स्टेज के इस अहम मुकाबले में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच मुकाबला रोमांचक ढंग से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज अंशुमन ठाकुर का शतक टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ।
मैच की पहली पारी में छत्तीसगढ़ की टीम 192 रन पर सिमट गई थी। जवाब में राजस्थान ने 211 रन बनाकर 19 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर ली। छत्तीसगढ़ की ओर से पहली पारी में चंद्रांश यादव ने 58 रन, जबकि आदित्य बैदवाल और प्रतीक गंधर्व ने 26-26 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से अनुराग लखन ने 67 और रोहन चौधरी ने 47 रनों की अहम पारी खेली।
पहली पारी में पिछड़ने के बाद छत्तीसगढ़ पर दबाव था, लेकिन दूसरी पारी में टीम ने शानदार वापसी की। अंशुमन ठाकुर ने जिम्मेदारी संभालते हुए धैर्यपूर्ण 104 रनों की शतकीय पारी खेली। उनका साथ चंद्रांश यादव (58 रन) और उज्ज्वल मरकाम (29 रन) ने दिया। छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में 103.4 ओवर में 282 रन बनाकर मैच को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया।
गेंदबाजी में छत्तीसगढ़ की ओर से यथार्थ सिंह चौहान ने 3 विकेट झटके, जबकि अरहम नाहर और तुष्या प्रजापति को 2-2 सफलता मिली। अर्शवीर सिंह भाटिया ने भी एक विकेट लिया। राजस्थान की ओर से भव्य अगल और अनुराग लखन ने दोनों पारियों में असरदार गेंदबाजी की।
इस मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की टीम ने ग्रुप स्टेज में पर्याप्त अंक हासिल कर नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर लिया है। टीम के इस प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों की सराहना की है और आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।





