देश - विदेश

भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन, 42 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सीएम ने जताया शोक

गरियाबंद। छालीवुड एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया..उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली..उनका अंतिम संस्कार रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा…भाजपा नेता के निधन पर मुख्यमंत्री, विधायक और पार्टी नेताओं ने शोक जताया है..

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी के निधन पर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पूर्व में वह छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे और यहां की लोक कला, संस्कृति एवं परंपरा के संवर्धन में उनका अनुकरणीय योगदान रहा। उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

कम उम्र में संभाली बड़ी जिम्मेदारी

राजेश अवस्थी कम उम्र में बड़ी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनका जाना भाजपा के लिए बड़ी क्षति है. बीजेपी ने राजेश अवस्थी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी. साथ ही राजेश अवस्थी फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके है. छालीवुड के फेमस कलाकार व प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे.

Related Articles

Back to top button