भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पहुंचे जगदलपुर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के शोकाकुल परिवार से भी करेंगे मुलाकात

जगदलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जगदलपुर पहुंचे हैं। जगदलपुर में मां दंतेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच हैं, बस्तर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर उनके प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है, जेपी नड्डा बस्तर में होने वाले आम सभा और लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से नारायणपुर जाएंगे और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष के अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे. देर रात हुए नक्सली घटना को देखते हुए इधर जेपी नड्डा के स्वागत में ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं,

Exit mobile version