BJP सांसद ने प्रियंका गांधी को दिया 1984 दंगे वाला बैग
Khabar Chhattisii Media
दिल्ली: बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने संसद भवन में प्रियंका गांधी को 1984 के दंगे लिखा बैग दिया। इस बैग पर दंगे की तस्वीरें थी। अपराजित ने जब प्रियंका गांधी की ओर बैग बढ़ाया तो उन्होंने उसे अपने पास रख लिया। यह बैग पहली नजर में 1984 के दंगों की याद दिलाता है। 1984 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए भयावह दंगे में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी।