
सूरजपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतो में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 400 सुरक्षा जवान, 50 सुरक्षा सुपरवाइजर व 300 लेबर के पद पर भर्ती होनी है। इन प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से संध्या 3 बजे तक रोजगार कार्यालय सूरजपुर परिसर 2 फरवरी, जनपद पंचायत ओड़गी में 5 फरवरी, भैयाथान 6 फरवरी, प्रतापपुर 7 फरवरी, प्रेमनगर 8 फरवरी एवं रामानुजनगर 9 फरवरी को सुनिश्चित की गई है। जिसमें इच्छुक सभी उम्मीदवार वांछित दस्तावेजों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है।