चुनाव जीतते ही एक्शन में आए बीजेपी विधायक..’तुरंत Non Veg के सारे ठेले बंद करवाओ’,
जयपुर
चुनाव परिणाम आए हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं लेकिन अभी से बीजेपी विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जयपुर के हवामहल सीट से विधायक बने बालमुकुंद आचार्य ने लोगों के बीच ही अधिकारी को फोन लगा दिया और उन्हें सड़कों से नॉनवेज फूड स्टॉल को हटाने का अल्टीमेटम दे दिया. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
दरअसल हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए. शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए.' उन्होंने अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया है जो नॉनवेज खाना बेचते हैं.
उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, 'रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो. तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है.'
600 वोटों से चुनाव जीते हैं बालमुकुंद
बता दें कि रविवार को आए चुनाव नतीजों में राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर बालमुकुंद आचार्य 600 वोटों से चुनाव जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को शिकस्त दी है.