छत्तीसगढ़राजनीति

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी विधायक ने कसा तंज, कहा- कांग्रेसी ही कांग्रेस में नहीं रहना चाहते

रायपुर। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी की सभा का फोटो देख लें. कांग्रेस से किसी के भी आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. कांग्रेस मुकाबले से बाहर हो चुकी है. आज कांग्रेस में अंतर्कलह रोकने के लिए कमेटी बनी है. कांग्रेसी ही कांग्रेस में नहीं रहना चाहते. चुनाव किसकी ताकत पर लड़ेंगे.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने फैसला पढ़ लिया। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि भारत को अपमानित और सत्ता पाने के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है।

बीजेपी के घोषणा पत्र की संभावनाओं पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि 13 या 14 तारीख तक संभवत भाजपा का घोषणा पत्र आ जाएगा। घोषणा पत्र आएगा तो हम लोग से पहले आप लोगों को पता चल जाएगा,निश्चित रूप से देश के जो ज्वलंत विषय हैं।

Related Articles

Back to top button