देश - विदेश
UP के सलोन विधानसभा से भाजपा विधायक की कोरोना से मौत, अस्पताल में चल रहा था उपचार

रायबरेली। (UP) कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सलोन विधायक दल बहादुर कोरी की मौत हो गई है। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक विधायक दल बहादुर कोरी कोरोना पाजिटिव थे। करीब एक सप्ताह पहले उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आज सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
(UP) बता दें कि दल बहादुर कोरी पहली बार 1996 में सलोन से विधायक चुने गए और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री काल में राज्य मंत्री बनाए गए थे। 2004 में दल बहादुर कांग्रेस में शामिल हुए, (UP) लेकिन 2014 में उन्होंने बीजेपी में वापसी की। इसके बाद 2017 में बीजेपी के टिकट से फिर विधानसभा चुनाव में जीतने में सफल हुए।