किरेन रिजिजू को बीजेपी ने बनाया इस राज्य का चुनाव प्रभारी, कई और नेताओं को भी नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली। बीजेपी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, नगालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन और अनिल एंटनी को नई जिम्मेदारी सौंपी है.
अनिल एंटनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे हैं और उन्होंने कुछ समय पहले पार्टी से नाराजगी के बाद इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बीजेपी ने चंडीगढ़ बीजेपी का अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा बनाया है. बीजेपी ने कहा कि ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
मिजोरम में पिछला चुनावी परिणाम क्या था?
दरअसल, मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के साथ तीन दिसंबर को आएंगे. राज्य में फिलहाल जोरमथंगा के नेतृत्व में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सत्ता में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में एमएनएफ ने 26 सीटें जीती थीं. वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस के खाते में पांच सीटें गई थी.