छत्तीसगढ़महासमुंद

भाजपा ने महासमुंद नगर पालिका की सीट गंवाई, बीजेपी को मिले 3 मत

मनीष सरवैया@महासमुंद. नगर पालिका परिषद् महासमुंद की कुर्सी पूर्ण बहुमत के बाद भी अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा की बड़ी हार हुई । अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 20 मत, 3 भाजपा को और 6 मत रिजेक्ट हुए.

आज सुबह 11बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर नगर पालिका परिषद महासमुंद में निर्वाचन अधिकारी भागवत जयसवाल के समक्ष 29 पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी के अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद आज मतदान किया। 30 वार्डों की संख्या वाले नगर पालिका में आज मतदान करने 29 पार्षद 11 बजे नगर पालिका में प्रवेश किया, लेकिन एक भाजपा की महिला पार्षद लता यादव वार्ड नं 22की पार्षद नहीं पहुंची। मतदान की प्रकिया संपन्न होने के बाद भाजपा को कांग्रेस ने करारी शिकस्त देते हुए दो तिहाई बहुत 20 वोट प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को पद से गिराने में कामयाबी हासिल कर ली है।

Related Articles

Back to top button