राजनीति

BJP विधायक दल की बैठक हुई खत्म, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- 2.5 सालों में असफल रही सरकार, केंद्र की राशि से राज्य सरकार चला रही फ्लैगशिप योजना

रायपुर। बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है। राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में बैठक हुई। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत सभी विधायक मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने कहा कि सरकार ढाई सालों में असफल रही है. केंद्र की राशि से राज्य की फ्लैगशिप योजना चलाई जा रही है.

जल जीवन योजना की सात हजार करोड़ की पहली क़िस्त केंद्र सरकार ने जारी की लेकिन भूपेश सरकार यहां ऐसे फोटो छपा रही है, जैसे राज्य की योजना हो.

प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत राज्य में गरीबों के 6 लाख आवास बनने थे, लेकिन राज्य की लापरवाही से केन्द्र की 800 करोड़ की राशि लौट गई.

नरवा, गरवा,घुरवा,बाड़ी (Narva, Garva, Ghurva, Bari) जैसी योजना की राशि के लिए स्टेट बजट में कोई प्रावधान नहीं है।  भ्रष्टाचार नीचे से ऊपर तक फैला हुआ है, जनता सरकार से नाराज है।

अरबों रूपये का धान सड़ रहा है,  सरकार कैप कवर तक की व्यवस्था नही कर पाई. समितियों में काम करने वाले लोग इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं।

हाईकोर्ट ने सरकार को गोबर कह दिया। इस सरकार की छवि कैसी बन रही है। जनता देख रही है, डेवलपमेंट नाम की चिड़िया होती है,  ये लोग भूल गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर पहुँच गया है. सरकार केंद्रीय योजनाओं में भी गड़बड़ी कर रही है. ऐसे मुद्दों को आने वाले दिनों में उठाएंगे. सरकार की विफलता को जनता के बीच लेकर जाने की रणनीति बनी है.

Related Articles

Back to top button