छत्तीसगढ़

बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म, जानिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा

रायपुर। बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दल की बैठक हुई. कहा कि विधायक दल के मुख्य सचेतक राजेश मूणत, लता उसेंडी और सुशांत शुक्ला को घोषित किया गया है। विधायकों से बैठक में सुझाव भी लिए और विधायकों को बताया गया कि राज्यपाल की अभिभाषण और बजट पर कैसे बोलना है। विधायकों को बताया गया प्रश्न और ध्यान आकर्षण कैसे लगाना है।

विधानसभा को लेकर पूरी तैयारी हमारी है। कांग्रेस में लोकसभा प्रत्याशी घोषणा पर कहा कि कांग्रेस में तय करना इतना आसान नहीं। अमरजीत भगत के यहां आईटी छापे को लेकर कहा कि जिसके यहां छापा पड़ा है वह बताएंगे और जिन्होंने छापा मारा है वह बताएंगे।

Related Articles

Back to top button