ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बीजेपी नेता के बेटे ने रची अपनी ही मौत की साजिश, 1.40 करोड़ कर्ज से बचने की थी प्लानिंग

दिल्ली। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीजेपी नेता महेश सोनी के बेटे विशाल सोनी ने 1.40 करोड़ रुपए के कर्ज से बचने के लिए खुद की मौत की स्क्रिप्ट लिख डाली। कुछ दिन पहले उसकी कार कालीसिंध नदी में मिली थी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने लगातार 10 दिनों तक रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन आखिरकार पुलिस ने जांच के दौरान उसका मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया और सच सामने आ गया। विशाल महाराष्ट्र में जिंदा मिला।

दरअसल, 5 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार नदी में गिरी है। गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने कार तो निकाल ली लेकिन बॉडी नहीं मिली। लगातार खोजबीन नाकाम रहने पर पुलिस ने सीडीआर खंगाले और लोकेशन ट्रैकिंग से पता चला कि विशाल महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के फर्दापुर गांव में छिपा हुआ है। वहां से पुलिस ने उसे बरामद किया।

पूछताछ में विशाल ने खुद कबूल किया कि उस पर 6 ट्रकों और 2 पब्लिक व्हीकल का 1.40 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था। किश्तें भरने में असमर्थ होने पर उसने परिवार के साथ मिलकर योजना बनाई कि यदि उसका मृत्यु प्रमाणपत्र बन जाए तो कर्ज माफ हो सकता है। इसी सोच के तहत उसने नदी किनारे कार गिराई और खुद बस पकड़कर इंदौर से होते हुए महाराष्ट्र पहुंच गया।

विशाल ने स्वीकार किया कि घटना के बाद वह शिरडी और शिगनापुर में घूमता रहा, जबकि इधर गांव और पुलिस टीम नदी में उसकी तलाश करती रही। इस दौरान ग्रामीणों ने भी 20 किलोमीटर तक नदी खंगाली। लेकिन जब पुलिस ने सच्चाई उजागर कर दी तो विशाल ने फर्दापुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। अब इस धोखाधड़ी और कर्ज से बचने की कोशिश में शामिल लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button