छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: “बदले की भावना से काम कर रही कांग्रेस की सरकार”, प्रेसवार्ता में बीजेपी नेताओं ने उठाये ये सवाल

रायपुर। (Chhattisgarh) भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी और किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा प्रेसवार्ता ले रहे हैं। प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में कहा कि जब से कांग्रेस सरकार आई है बदले की भावना से कम कर रही है। सोसायटी का सरकारीकरण किया जा रहा।1335 सोसायटी को भंग कर दिया। (Chhattisgarh) सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बहाली, फिर 500 से अधिक सोसायटी को भंग कर दिया ।

(Chhattisgarh) बीजेपी नेताओं ने  धान के रख रखाव को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि  धान खरीदी केंद्र को अघोषित रुप से संग्रहण केंद्र बना दिया है। 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी धान का पूरा पैसे का भुगतान हो ।सोसायटी में धान सूखने की वजह से जो शार्टेज हो रहा है, उसके लिए प्रावधान हो।  धान खरीदी केंद्रों से परिवहन कराकर संग्रहण केंद्रों में रखा जाए। ताकि सुखा शार्टेज का नुकसान सोसायटी को न हो। राज्य में 87 संग्रहण केंद्रों 36 लाख मीट्रिक धान संग्रहण की क्षमता है।  इसके बावजूद धान संग्रहण केंद्रों महज 16 लाख मीट्रिक टन धान रखे हैं, बाकी धान खरीदी केंद्रों में ही पड़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button