
बीजापुर। जिले के भोपालपट्टनम में घर में घुसकर बीजेपी नेता को गोली मारने की कोशिश करने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. आरक्षक बीजेपी नेता के सुरक्षा में ही तैनात था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जानकारी मिलते ही आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. मामला भोपालपट्टनम का है
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता बिलाल खान जब अपने घर में आराम कर रहे थे। तभी उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी अपनी सर्विस राइफल लेकर घर के अंदर घुस गया। और उन पर राइफल को तान दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने बंदूक को छीना। और इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से भोपालपट्टनम टीआई ने रायफल जब्त कर घटना की जांच की. वहीं घटना की जांच जारी है।