छत्तीसगढ़धमतरी

बीजेपी नेताओं की मैराथन बैठक, तीनों सीटों के लिए तीन सत्र में आयोजित हुई बैठक , 7 घण्टे चली

संदेश गुप्ता@धमतरी। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जमीनी तैयारी में भिड़ चुकी है। धमतरी जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए संगठन कर बड़े नेताओं ने मैराथन बैठक की।

धमतरी के राधा कृष्ण भवन में आयोजित इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश मंत्री पवन साय और तीनों विधानसभा के प्रमुख भाजपा नेता शामिल हुए। तीनों सीटों के लिए तीन सत्र में आयोजित ये बैठक करीब 7 घण्टे चली। बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव में विधानसभा वार मुद्दे और रणनीति को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहचाना और उन्हें रिचार्ज करना था।

भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि, कार्यकर्ता ही भाजपा की असल ताकत है। दरअसल पिछले चुनावों में बुरी हार के बाद भाजपा ने प्रदेश को 15 साल को सत्ता गंवा दी थी। इसलिए अगले चुनाव में फिर से सत्ता पाने अब जमीनी कार्यकर्ताओ को सबसे पहले फोकस में रखा गया है। प्रदेश में सभी 90 सीटों की बैठकें खत्म होने के बाद मंडल स्तरीय बैठकों का दौर शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button