रायपुर। राजधानी के धरसींवा के बरबंदा रेलवे ट्रैक पर बीते दिनों बीजेपी कार्यकर्ता की सिर कटी लाश मिली थी। अब इस मामले में कांग्रेस बैकफुट पर आ गई हैं। बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस ने 6 सदस्यीय जांच समिति टीम गठित की है।
खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को जांच समिति का संयोजक बनाया गया है। वहीं कसडोल विधायक संदीप साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, राज्यसभा की पूर्व सदस्य छाया वर्मा और धरसींवा की पूर्व विधायक अनिता शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि संतोष पटेल की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे।