ChhattisgarhStateNews

आर्थिक तंगी में बीमार भाजपा नेता विशंभर यादव का इलाज शुरू, भूपेश बघेल ने मदद की

रायपुर. रायपुर में भाजपा नेता विशंभर यादव का इलाज एम्स में शुरू हो गया है। यादव आर्थिक तंगी के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहे थे और उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की थी। उनकी पत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया। भूपेश बघेल खुद भी एम्स जाकर उनका हालचाल जाना।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने विशंभर यादव को रायपुर लाकर इलाज कराने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि अब यादव का उपचार एम्स में शुरू हो गया है और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो, इसके लिए हर संभव मदद दी जा रही है।

विशंभर यादव की आर्थिक तंगी ही उनकी इलाज में बाधा बन रही थी। इस वजह से उन्होंने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की थी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उनकी मदद के लिए आगे आकर सुनिश्चित किया कि उनका इलाज हो सके।

दरअसल, दो साल पहले यादव कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी बेमेतरा के पास उनकी बस हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। भूपेश बघेल ने सूरजपुर के कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के माध्यम से यादव और उनकी पत्नी से फोन पर संपर्क कर हालचाल जाना।

Related Articles

Back to top button