दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कार सवार तीन युवकों ने SDM हितेश पिस्दा के साथ बदसलूकी की और खुद को बीजेपी से जुड़ा बताकर उन्हें धमकाया। यह घटना 24 जुलाई की रात करीब 9 बजे पोटिया चौक की है। SDM हितेश पिस्दा अपनी कार से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब उन्होंने विरोध किया, तो कार सवार युवक झगड़े पर उतर आए और गाली-गलौज करने लगे।
विवाद बढ़ता देख युवकों ने खुद को भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ा बताकर हाथापाई शुरू कर दी। इनमें से एक आरोपी राकेश यादव को BJYM कार्यकर्ता बताया गया है। अन्य दो आरोपियों की पहचान विपिन चावड़ा और मनोज यादव के रूप में हुई है। यह मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।
घटना की जानकारी मिलते ही SDM ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया और उन्हें कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए 8 अगस्त तक जेल में रखने के आदेश दिए हैं। SDM हितेश पिस्दा वर्तमान में छावनी SDM के पद पर कार्यरत हैं। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में रोष है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।