छत्तीसगढ़रायपुर

भाजपा नेत्री आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, सांसद रायगढ़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक से मिले

नितिन@रायगढ़. सत्ता पक्ष की महिला पार्षद और उसके सहयोगियों की प्रताड़ना से तंग आकर बीते कल भाजपा नेत्री रश्मि गभेल ने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी,इससे पहले रश्मि की जान जाती घरवालों ने किसी तरह उसे फंदे से बाहर निकाला और आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर गए। यहां प्राथमिक जांच के बाद इलाज के लिए पीड़िता को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।

पीड़िता ने उक्त आत्मघाती कदम उठाने के पहले घर की दीवार और बिस्तर पर लिखित संदेश छोड़ा था। साथ ही अपनी पार्टी की सहयोगियों के पास मोबाइल में एक लेटर भी भेजा था। जिसमें आत्महत्या के कारणों सहित वार्ड क्रमांक 25 से कांग्रेस की महिला पार्षद सपना सिदार के शह पर एक पोर्टल के पत्रकार और उसके पूर्व पति का नाम लिखा हुआ था।

बीते कल भाजपा कार्यकर्ताओं सहित शहर वासियों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे आक्रोशित हो गए। शहर के लोगों कहना था कि सोशल मीडिया के माध्यम से चरित्र हत्या और भयादोहन से परेशान हो कर कुछ दिन पहले ही वार्ड क्रमांक 27 की महिला पार्षद संजना शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। थोड़े दिन बाद इस तरह की घटना की

इस क्रम में आज दोपहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर सांसद रायगढ़ श्रीमती गोमती साय और जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से मुलाकात की। उन्हें लिखित ज्ञापन देकर पीड़िता को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले तीनो आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर उचित दंड दिए जाने की मांग की।

घटना को लेकर सांसद श्रीमती साय ने कहा कि रश्मि गभेल पार्टी की जुझारू कार्यकर्ता है,अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई में हम उनके साथ हैं। रायपुर से वापस शहर आने पर मुझे घटना की जानकारी मिली बात महिला पर नाहक अत्याचार की है अतः हम सबने पहल करना आवश्यक समझा। मनुष्य को एक बार ही जीवन मिलता है उससे अपने हाथो खत्म करने का निर्णय व्यक्ति बहुत ही मजबूरी में लेता है। साथ ही उसे इस हद तक मजबूर करना अक्षम्य अपराध है। ऐसे अपराधियों को उचित दंड मिलना चाहिए। हम यही मांग करने पुलिस अधीक्षक के पास आए थे उन्होंने आश्वस्त किया है कि न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button