Chhattisgarhछत्तीसगढ़

भाजपा नेता सवन्नी पर वेंडर्स से कमीशन मांगने का आरोप, कांग्रेस ने बोला हमला

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष और भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी पर वेंडर्स ने 3% कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।

शिकायत में कहा गया है कि उनके निजी सहायक वैभव दुबे के ज़रिए यह मांग की जा रही है। आरोप है कि जो वेंडर्स कमीशन देने से मना कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने और जांच का डर दिखाया जा रहा है।

वेंडर्स ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक शिकायत पहुंचाई है। उनका कहना है कि जो काम पहले ही पूरा हो चुका है, उसके भुगतान के बदले भी कमीशन मांगा जा रहा है।

इस मामले की शिकायत वेंडर्स ने 20 जून को की थी। मुख्यमंत्री सचिवालय ने 8 जुलाई को मामले की जांच के निर्देश दिए और रिपोर्ट जनदर्शन वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है।

कांग्रेस ने इस मामले पर भाजपा को घेरा है। प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि “चंदा दो, धंधा लो” भाजपा की नीति बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर विभाग में कमीशनखोरी का माहौल है और ठेकेदार डरे हुए हैं।

वहीं, भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि शिकायतें निराधार हैं और वह खुद मामले की पूरी जानकारी देने को तैयार हैं। फिलहाल इस मामले में भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button