छत्तीसगढ़रायपुर

बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने सीएम को दी चेतावनी, बोले -सीएम बघेल आकर मेरे साथ डिबेट करें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

रायपुर। ओपी चौधरी का बयान सामने आया है। मोर्चा में साफ तौर पर युवाओं के मुद्दे पर चर्चा हुई। 2500 सौ बेरोजगारी भत्ते की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था। भर्ती में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। बहुत सारे मुद्दे हैं। उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे। सभी वर्गों को ठगने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। सरकार के द्वारा जो माफिया राज चलाई जा रही है। उसके खिलाफ हम लोगों तक जाएंगे। कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे। आंदोलन की कोई तारीख तय की गई है। आज की बैठक में पूरा रोडमैप तैयार किया गया है। किस तारीख को क्या-क्या मुद्दे किस महीने में उठाए जाएंगे सारी चीजें तय की गई है। अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग विषय तय किए गए हैं। पूरा रोडमैप तैयार कर टाइम का बॉउंडेशन भी किया गया है।

बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती दी। सीएम बघेल आकर मेरे साथ डिबेट करें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा वह किस तरीके से माफिया राज छत्तीसगढ़ में चला रहे हैं।

गुड गवर्नेंस के साथ मोदी जी की सरकार कैसे आगे बढ़ रही है

फर्क साफ है लेकिन जनता को भरमाने के लिए प्रयास करते रहते हैं

Related Articles

Back to top button