छत्तीसगढ़

BJP नेता को लगा झटका, हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार, एससी एसटी एक्ट मामले में जेल में बंद है नेता

कवर्धा। बीजेपी (BJP) नेता विजय शर्मा एससी एसटी एक्ट में जेल में बंद है. इस मामले को लेकर आज छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. यहां से भी उन्हें झटका लगा है. हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट 22 नवंबर को इस मामले में सुनवाई करेंगी।

ये है खाद्य विभाग का मामला

खाद्य अधिकारी द्वारा कोतवाली थाना में जो मामला दर्ज कराया गया वह घटना बीते माह 20 और 21 सितंबर की है। भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी कुछ लोगों के साथ खाद्य अधिकारी के चैम्बर में पहुंचे। वहां पर उन्होंने अधिकारी से राशन नहीं बनाए जाने सहित राशन कार्ड को लेकर समस्याएं सामने आ रही है उस पर चर्चा किए। कुछ देर चर्चा करने के बाद अधिकारी वहां से चले गए। इस पर विजय शर्मा ने वहीं से एक वीडियो बनाया कि अधिकारी उनके सवाल का जवाब नहीं दे रहे। इसके बाद दूसरे दिन फिर से यह नेता खाद्य विभाग पहुंचे। फिर से वही सवाल-जवाब हुआ। इस पर भी वीडियो बनाया गया।

Related Articles

Back to top button