सरकार की लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई, ईडी की कार्रवाई पर कुमारी शैलजा का बयान, बोली- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार होगी रिपीट 

रायपुर। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलेजा आज  रायपुर पहुंची। इस दौरान CM और मंत्रियों के साथ बैठक को लेकर कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव की रणनीति और सरकार के कामों को लेकर चर्चा होगी। विधायकों और पदाधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। सत्ता और संगठन के बीच तालमेल को लेकर कुमारी शैलजा बोली कि 

सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बना हुआ है। हमारा ध्यान शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर है। 

ईडी की कार्रवाई को लेकर कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है। जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ में लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। सरकार की लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है। इसलिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है ।

Exit mobile version